राज्यों से

देशभर में पकड़े जा रहे हैं कालेधन के कुबेर

नोटबंदी के बाद कालेधन को लेकर देशभर में छापेमारी जारी है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आरपीएफ़ ने एक शख़्स के पास से क़रीब 31 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद किए हैं। इसके पास से हजार-हजार की 30 गड्डियां बरामद की गई हैं, वहीं 500 की 2 गड्डियां बरामद की गई हैं, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक।

इसके साथ ही तमिलनाडु के मुख्य सचिव राममोहन राव के घर आयकर विभाग का छापा कल से अब तक जारी है। उनके घर के अलावा सात अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई, जिसमें उनके बेटे का घर भी शामिल है। यहां से 30 लाख के नए नोट और 5 किलो सोना बरामद किया गया है।

ईडी और सीबीआई ने केरल के कोल्लम, कोझिकोड, कन्नूर और मलप्पुरम के ज़िला सहकारी बैंकों में छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक ईडी और सीबीआई ने बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बैंक के खातों की जांच करेगी।

नए नोटों की जालसाज़ी भी धड़ल्ले से शुरू हो गई है। एक तरफ 2000 के नए जाली पंजाब के अमृतसर से पकड़े गए हैं तो दूसरी तरफ फोटोकॉपी के ज़रिए जाली नोट बनाए और चलाए जा रहे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close