आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने देश भर स्थित जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के विभिन्न कार्यालयों में गुरुवार को छापा मारा, वहीं कृषि मंत्रालय ने कैशलेस सोसायटी में सहकारी समितियों द्वारा निभाई जा रही भूमिका की सराहना की।
कृषि मंत्रालय ने सहकारी संस्थाओं द्वारा कैशलेस पर आयोजित प्रशिक्षण शिविरों के आंकड़े की एक सूची जारी की।
कृषि मंत्रालय ने कहा कि अभी तक 50 ऐसे शिविरों का आयोजन किया गया है। इफको, कृभको, नेफड, नाबार्ड, जीसीएमएमएफ (अमूल), शहरी सहकारी बैंक जैसे सारस्वत सहकारी बैंक इस दिशा में सक्रिय है।
केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह खुद सहकारी संगठनों द्वारा आयोजित इस तरह के प्रशिक्षण शिविरों में सक्रिय है।
कृषि विभाग के आंकड़ों की माने तो अभी तक 81,000 किसानों ने ई-बटुआ को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है और मंत्रालय को उम्मीद है कि लगभग 40,000 किसानों और कृषि कारोबारी मोबाइल बैंकिंग मंच का इस्तेमाल करेंगे।