केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से लेकर इफको के प्रबंध निदेशक डॉ अवस्थी से सहकार भारती के अध्यक्ष ज्योतिंद्र मेहता समेत अन्य सहकारी नेताओं ने मकर संक्रांति का पर्व बड़ी उत्साह से मनाया।
इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने ट्वीट कर लिखा कि “आप सभी को मकर संक्रांती, बिहू और पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं।हमारे देश के यह पर्व किसान भाईयों के लिये विशेष महत्व रखते हैं”।
ज्योतिंद्रभाई मेहता ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी के साथ पतंग उड़ाने की परंपरा का आनंद लिया। उत्सव के बाद मेहता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “पतंग महोत्सव के अवसर पर रीयूनियन 36 साल के बाद, करीब दोस्तों के साथ माननीय मुख्यमंत्री के साथ समय बिताया”।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने भाजपा नेताओं के लिए अपने आवास पर दही-चुरा पार्टी का आयोजन किया।
वरिष्ठ भाजपा नेताओं में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, शाहनवाजा हुसैन, जे.पी.नाड़ा, मिनाक्षी लेखी, श्याम झाझू समेत अन्य लोगों ने शिरकत की।
कई अन्य सहकारी नेताओं में दिलीपभाई संघानी, एनसीयूआई अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह समेत अन्य लोगों ने इस दिन को मनाया।