डिजिटल भारत की दिशा में एक बड़ा कदम, टीजेएसबी सहकारी बैंक ने मोबाइल बैंकिंग एप की शुरूआत की जिसके जरिए यूजर बकाया भुगतान की पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट, तत्काल भुगतान सेवा, फंड ट्रांसफर और कई अन्य सुविधाएं का लाभ उठा सकते हैं।
पाठकों को याद होगा कि विमुद्रीकरण के समय बैंक ने ट्रांजएप की शुरुआत की थी जो कुछ दिन बाद भारत में लोकप्रिय हो गया है।
इससे पहले टीजेएसबी सहकारी बैंक ने गुजरात और मुंबई में तीन शाखाओं का उद्घाटन किया था। बैंक ने अपने अस्तित्व के 45 वर्ष पूरे कर लिए है।
वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान बैंक ने 12,878 करोड़ रुपये का व्यापार किया और 100 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था। बैंक की करीब 115 शाखाएं है जो देश के विभिन्न राज्यों में है।