इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने अपने किसान संपर्क अभियान को दुबारा आरंभ किया और असम की राजधानी गुवाहाटी का दौरा किया। यह स्वर्ण जयंती के अवसर पर उनका 55वां गंतव्य था।
देहरादून के किसानों से मिलने के बाद अवस्थी बोर्ड की बैठक में भाग लेने के लिए यूएई गए थे। उन्होंने अब अपनी यात्रा की शुरुआत उत्तर-पूर्वी राज्यों से की है।
इफको अपने सहकारी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ उत्तर पूर्वी राज्यों के सहकारी आंदोलन को आगे बढ़ाने पर लगातार जोर दे रही है।
“इस क्षेत्र में हमने 15 से 20 महिला सहकारी समितियों को विकसित करने में मदद की है। एमडी साहेब के निर्देश पर हमने पूर्वात्तर के कई शहरों में बैठकें भी की है और अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है”, टीम के एक अधिकारी ने कहा।
पिछले साल 29वें नेहरू स्मारक व्याख्यान के दौरान नागालैंड से श्रीमती अकोकाला पोंजेन लूकी को इफको सहकारिता रत्न पुरस्कार से नवाजा गया था। इस क्षेत्र में सहकारी आंदोलन की क्षमता को उजागर करते हुए इफको के एक अधिकारी ने रेखांकित किया।
अभी एमडी असम और मेघालय के किसानों के साथ बैठकें करेंगे लेकिन अप्रैल में वे उत्तर पूर्व के दूरदराज इलाकों का दौरा करेंगे, अवस्थी की टीम के एक सदस्य ने कहा।
डॉ अवस्थी ने गुवाहाटी में प्रसिद्ध कामख्या मंदिर का दौरा किया। उन्होंने पूरे इफको परिवार की ओर से पूजा-अर्चना की।
अपने दौरे के दौरान उन्होंने कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा कि आज #गुवाहाटी में दिन की शुरूवात की माता कामाख्या देवी के दर्शन से की।संपूर्ण #इफको परिवार की ओर से पूजा-अर्चना की”।
असम के सहकारी संगठनों से जुड़े नेताओं ने अवस्थी का स्वागत करते हुए उन्हें गुलदस्ते से सम्मानित किया।