बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक देश के सबसे बड़े डेयरी फेडरेशन गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक आर.एस.सोढ़ी का मानना है कि बफर स्टॉकिंग और मार्किट लिंकेज करके ही किसानों की आय दोगुनी की जा सकती है।
एक साक्षात्कार के दौरान सोढ़ी ने कहा कि भारत को किसानों की रक्षा करनी चाहिए और इसके लिए जरूरी है कि भारत फ्री ट्रेड से दूर रहे।
किसानों की आय दोगुनी करने पर बोलते हुए सोढ़ी ने कहा कि अबतक किसान जो भी कर रहे हैं उसी में इजाफा किया जा सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय के मुताबिक भारत में किसान की औसत आमदनी लगभग 6,500 रुपये प्रति माह है।