भारतीय रिजर्व बैंक ने कर्नाटक के तुम्कर स्थित तुम्कर ग्रेन मर्चेंट्स को-ऑपरेटिव बैंक पर जुर्माना पर पांच लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है।
यूसीबी को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशों का उल्लंघन करने हेतु जुर्माना लगाया गया है। बैंक ने केवाईसी मानदंडों, एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग मानकों का भी उल्लंघन किया है।
इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है जिसके जवाब में बैंक ने लिखित उत्तर प्रस्तुत किया है।
मामले के तथ्यों और बैंक का जवाब आने के बाद, रिजर्व बैंक ने बैंक पर जुर्माना लगाना ठीक समझा।