नेशनल सेंटर फॉर कॉपरेटिव एजुकेशन (एनसीसीई) ने हाल ही में इफको की उत्तर प्रदेश स्थित आंवला इकाई के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए दो दिवसीय ‘कॉपरेशन और कोऑपरेटिव मैनेजमेंट” प्रोग्राम का आयोजन किया।
इस प्रोग्राम में इफको आंवला संयंत्र से करीब 30 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
समारोह को संबोधित करते हुए इफको आंवला इकाई के वरिष्ठ महाप्रबंधक जी.के.गौतम ने सहकारी अवधारणा के गुणों पर प्रकाश डाला और अन्य सहकारी समितियों के लिए इफको को एक रोल मॉडल बताया।
इफको के वरिष्ठ महाप्रबंधक ने सहकारिता के सिद्धांतों, मूल्यों और संगठनात्मक ढांचे से इफको के कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। उन्होंने सहकारी समितियों के काम में पारदर्शिता लाने के लिए पेशेवर तरीकों को अपनाने की वकालत की।
अपने उद्बोधन में एनसीसीई के निदेशक डॉ वी.के.दुबे ने कार्यक्रम के महत्व के बारे में बात की और कहा कि प्रोग्राम के दौरान प्राप्त ज्ञान को प्रतिभागी अपने काम-काज में इस्तेमाल करें।
इस कार्यक्रम में सहकारी सिद्धांतों और मूल्यों, सहकारी समितियों और निजी उद्यमों के बीच में फर्क, भारत में सहकारी समितियों की भूमिका समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
एनसीयूआई के उप-निदेशक संजय वर्मा ने कार्यक्रम का समन्वय किया।