कृषि और किसान कल्याण विभाग के सचिव एस.के.पटनायक ने प्रसिद्ध सहकारी प्रबंधन संस्थान वामनिकॉम में वाई-फाई सुविधा का उद्घाटन किया। इस खबर को वामनिकॉम के निदेशक के.के.त्रिपाठी ने मीडिया के साथ साझा किया।
मालूम हो कि वामनिकॉम कैंपस में वाई-फाई की नींव पूर्व निदेशक संजीव पतजोशी ने रखी थी लेकिन त्रिपाठे के निदेशक बनने के बाद इस मामले में तेजी आई।
भारतीय सहकारिता को भेजे गए व्हाट्सएप संदेश में त्रिपाठी ने लिखा कि, “नई दिल्ली, 21 मई 2018 को कृषि और किसान कल्याण विभाग के सचिव एस.के.पटनायक ने वामनिकॉम में वाई-फाई सुविधा का शुभारंभ किया है”।
“यह सुविधा वामनिकॉम उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ है। अपनी यात्रा के दौरान डॉ पटनायक ने नेपाल और बांग्लादेश के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की जो सीक्टैब द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने आए थे”, त्रिपाठी ने बताया।
इस संवाददाता से अतीत में बातचीत करते हुए त्रिपाठी ने बताया था कि, “वे वामनिकॉम के कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ई-ऑफिस को अपनाने की योजना बना रहे हैं।”