कर्नाटक स्थित सुको सोर्हद सहकारी बैंक ने बेल्लारी में ग्राहकों से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए सीए रामचंद्रा प्रभु को लोकपाल के रूप में नियुक्त किया है।
इस खबर को बैंक के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी मनोहर मस्की ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की। उन्होंने लिखा कि, “मुझे यह साझा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि सुको बैंक ने बैंक में लोकपाल को नियुक्त किया है। सीए श्री रामचंद्रा प्रभु को बेल्लारी में पहले लोकपाल के रूप में नियुक्त किया गया है।”
मस्की ने दावा किया कि, “सुको बैंक देश का पहला कॉपरेटिव बैंक है जिसने ग्राहकों की शिकायतों के लिए लोकपाल योजना को शुरू किया है।
सीए रामचंद्रा प्रभु को बैंक में लोकपाल के रूप में तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है। गौरलतब है कि प्रभु गुलबर्गा विद्युत अपूर्ति कंपनी में पिछले 4 वर्षों से लोकपाल हैं।
पाठकों को याद होगा कि सुको सोर्हद सहकारी बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में 806 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था और वित्त वर्ष 2017-18 में इसने 7.90 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है।
बैंक की कर्नाटक में कुल 28 शाखाएं हैं।