पायनियर की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, विजिलेंस ने ओडिशा स्थित नवरंगपुर लार्ज मल्टी पर्पस कॉपरेटिव सोसायटी (एलएएमपीसीएस) के प्रबंध निदेशक नीलंबर सतपथी के ठिकानों पर छापा मारा है, जिन्होंने गलत तरीके से अपनी आमदनी से कही अधिक संपत्ति जमा की है।
एमडी के घर और उनके रिश्तेदारों के घरों समेत सात स्थानों पर छापा मारा गया।
एमडी के पास से कई मकानों के कागजात, बीमा जमा, घरेलू सामान, कैस और गहने बरामद हुये हैं।