ताजा खबरेंविशेष

एसवीसी को-ऑपरेटिव बैंक: यनेमादी चुने गये नये अध्यक्ष

हाल ही में देश के तीसरे सबसे बड़े अर्बन कोऑपरेटिव बैंक एसवीसी कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव परिणाम की घोषणा हुई जिसमें विनोद जी यनेमादी को बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया। इससे पहले उदयकुमार पी गुरकुर बैंक के अध्यक्ष थे।

एचडीएफसी बैंक के पूर्व कार्यकारी निदेशक विनोद जी यनेमादी इससे पहले बैंक के उपाध्यक्ष थे।

बैंक की नई बोर्ड कमेटी की सूची इस प्रकार है:

विनोद जी यनेमादी- अध्यक्ष

उदयकुमार पी गुरकुर- उपाध्यक्ष

सुश्री स्मिता पी माविंकुरवे- महिला निदेशक

सुश्री मैत्रेय एस सनादी- महिला निदेशक

आर यू बैंगलोरकर- निदेशक

प्रकाश ए बिजूर- निदेशक

दुर्गेश एस चंदवारकर- निदेशक

सुनील एस गोकर्ण- निदेशक

गिरीश आर कारनाद- निदेशक

उदय एस कोप्पिकर- निदेशक

रविंद्र के कुलकर्णी- निदेशक

अरुण डी माविंकुरवे- निदेशक

गौतम के मुदबत्कल- निदेशक

प्रमोद डी शेदेदे- निदेशक

रूबाद एन तादवी- निदेशक

पाठकों को याद होगा कि समीक्षा और नाम वापसी के बाद चुनावी दंगल में 22 उम्मीदवार रहे गये थें। इन 22 उम्मीदवारों में 17 उम्मीदवार जनरल श्रेणी, 3 महिला श्रेणी और 2 उम्मीदवार एससी/एसटी श्रेणी से बचे थें।

बैंक की बोर्ड में 15 निदेशक होते हैं जिनमें 12 जनरल श्रेणी से, 2 महिला और एक एससी/एसटी श्रेणी से होता है।

पाठकों को ज्ञात होगा कि देश में अर्बन कॉपरेटिव बैंकों  में एसवीसी बैंक का स्थान सारस्वत कॉपरेटिव बैंक और कॉसमॉस सहकारी बैंक के बाद तीसरे स्थान पर आता है।

बैंक ने वित्त वर्ष 2017-18 में 25 हजार करोड़ रुपये के कारोबार के लक्ष्य को पार किया है और 132 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया है। बैंक की करीब 10 राज्यों में 190 शाखाएं हैं। 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close