अपना सहकारी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश कंदुरकर को रिटायरमेंट पर बधाई दी गई। अब राजन होम्बालकर को बैंक के नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है जो पहले बैंक में जीएम पद पर तैनात थे।
कंदुरकर को अपने कार्यकाल के दौरान यूसीबी का कारोबार लगभग तीन गुना करने का श्रेय दिया जाता है। मार्च 2003 में वह बैंक में सीईओ के रूप में नियुक्त हुए थे जब बैंक का कुल कारोबार 700 करोड़ रुपये से कम था और महाराष्ट्र में 13 शाखाएं थीं।
लेकिन उनके रिटायरमेंट के वक्त बैंक का कुल कारोबार करीब 5400 करोड़ तक पहुंच गया साथ ही बैंक ने महाराष्ट्र और गोवा समेत दो राज्यों में 85 शाखाओं का नेटवर्क खड़ा किया है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई पड़ाव पार किये।
जानकारों का मानना है कि सेवानिवृत्त सीईओ ने बैंक को बहु-राज्य का दर्जा प्राप्त कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अतीत में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ भी काम किया था।