टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष की तुलना में तमिलनाडु के सहकारी बैंकों के डिपोजिट में वित्त वर्ष 2017-18 में 27 प्रतिशत की गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2017-18 में सहकारी बैंकों में जमा राशि 8,271.86 करोड़ रुपये थी वहीं 2016-17 में यह 11,240 करोड़ रुपये थी।
हालांकि, पिछले वित्त वर्ष में बैंकों का रिजर्व 778.66 करोड़ रुपये से बढ़कर 793.75 करोड़ रुपये हुआ है और बैंकों का शुद्ध लाभ 43.70 करोड़ रुपये से बढ़कर 132.81 करोड़ रुपये हो गया है।
इन आंकड़ों का खुलासा तमिलनाडु के सहकारिता मंत्री सेलूर के राजू ने राज्य की विधानसभा में किया।