पेड़ और नीम के महत्व के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए, उर्वरक सहकारी संस्था इफको ने रविवार को गुजरात के अमरेली जिले के धारी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 600 से अधिक किसानों और सहकारी समितियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर दिलीप संघानी, इफको निदेशक, नारायण कचडिया, एमपी, असविन सवालिया, अध्यक्ष अमर डेयरी, योगेंद्र कुमार, विपणन निदेशक समेत कई लोग मौजूद थें।
इस अवसर पर सहकारी नेताओं ने इफको वृक्षारोपण अभियान के तहत के कई पेड़ लगाए। इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू एस अवस्थी के एक ट्वीट के मुताबिक 7500 से अधिक पौधों को उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मांडविया के निर्वाचन क्षेत्र में वितरित किया गया।
आपको बता दें कि इफको की इकाई भारतीय फार्म वानिकी विकास सहकारी (आईएफएफडीसी) कई सालों से वृक्षारोपण में सक्रिय है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहे रहे लोगों की स्थिति में सुधार लाया जा सके।
एक अनुमान के मुताबिक, इफको ने अभी तक लगभग 20 लाख नीम के पेड़ लगाए हैं। पहले साल में इफको ने 10.4 लाख से अधिक नीम के पेड़ लगाए थे।