एनसीयूआई अध्यक्ष और राज्यसभा के सदस्य चंद्रपाल सिंह यादव राज्यसभा के उप-सभापति के चुनाव में मतदान के दौरान अनुपस्थित थे जिसमें विपक्ष ने अपने उम्मीदवार को मौदान में उतरा था।
इस चुनाव में जीत दर्ज करते हुए एनडीए के हरिवंश ने 125 वोट हासिल किए जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी.के.हरिप्रसाद को सिर्फ 101 वोट मिले थे। हालांकि अनुमान के मुताबिक उन्हें 118 वोट मिलने थे।
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य चंद्रपाल और बेनिप्रसाद दोनों यूपीए उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए उपस्थित नहीं थे।
इस चुनाव में कुल 18 सांसद अनुपस्थित थे। जहां कांग्रेस के तीन सदस्य ने वोट नहीं दिया वहीं टीएमसी के दो सदस्य भी मतदान के दौरान मौजूद नहीं रहे।
अगर यह एक या दो वोटों का मामला होता तो यह बात महत्वपूर्ण हो जाती लेकिन चूंकि एनडीए यूपीए से काफी आगे थी इसलिए सांसदों की अनुपस्थित का मुद्दा नहीं उठा, सूत्र ने बताया।