उर्वरक सहकारी संस्था इफको ने हरियाणा के ताजनगर गांव में किसानों की बैठक का आयोजन किया। बैठक वृक्षारोपण और मधुमक्खी पालन के विषयों पर केंद्रित थी। यह कार्यक्रम स्मार्ट ग्राम के तहत आयोजित किया गया था।
बैठक इफको मार्केटिंग डायरेक्टर योगेन्द्र कुमार की अगुवाई में हुई। मंत्रालय के अधिकारी जलाज श्रीवास्तव ने भी मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में भाग लिया। बैठक में सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया।
पाठकों को याद होगा कि इफको ने राष्ट्रपति स्मार्ट ग्राम योजना के तहत 20 गांवों को गोद लिया है। सहकारी संस्था का उद्देश्य गांवों को विकसित करना है और इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने ट्वीट करके बताया।
स्मार्ट ग्राम देश के 100 ऐसे गांवों को विकसित करने के उद्देश्य से पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा शुरू की गई एक पहल है। स्मार्ट ग्राम का मतलब गांव को आत्मनिर्भर बनाना है।
गांव मॉडल केंद्रीय और राज्य सरकारों, जिला प्रशासन, पंचायती राज संस्थानों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयासों और संसाधनों पर आधारित है।