हाल ही में भारतीय रिर्जव बैंक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक मराठा सहकारी बैंक पर लागू दिशा-निर्देश को 1 सितंबर 2018 से 30 नवंबर 2018 तक तीन महीने की अवधि के लिए बढ़ाया गया है।
पाठकों को बता दें कि बैंक पर 31 अगस्त 2016 से आरबीआई का दिशा-निर्देश लागू है।
दिशा-निर्देशों की वैधता पर समय-समय पर विस्तार किया जाता रहा है क्योंकि यूसीबी अपनी वित्तीय स्थिति को अभी तक सुधारने में असफल रही है। निर्देश की एक प्रति जनता की जानकारी के लिए बैंक परिसर में लगाई गई है।