इफको को हरियाणा में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने स्मार्ट ग्राम पहल के तहत सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन से सम्मानित किया। यह सर्टिफिकेट इफको को हरियाणा के गुरुग्राम और नुह (मेवात) जिले के गावं में विभिन्न कृषि पहल को शुरू करने हेतु दिया गया है।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्मार्ट ग्राम योजना के तहत किसानों का विकास करने के लिए सम्मानित किया, इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने ट्वीट कर बताया।
इफको के तरफ से मार्केटिंग डायरेक्टर योगेन्द्र कुमार ने इस सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन को हासिल किया। इस अवसर पर उर्वरक सहकारी संस्था ने 500 कृषि इनपुट किट किसानों के बीच वितरित भी की।
इन किटों को पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वितरित किया, अवस्थी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस जानकारी को साझा किया।
पाठकों को याद होगा कि इफको ने 20 गांवों को राष्ट्रपति स्मार्ट ग्राम योजना के तहत गोद लिया है। सहकारी संस्था इफको का उद्देश्य गांवों को आधुनिक तर्ज पर विकसित करना है, इफको के एमडी डॉ यू.एस.अवस्थी ने ट्वीट में लिखा।
पाठकों को बता दे कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा शुरू की गई एक पहल का हिस्सा है-स्मार्ट ग्राम के माध्यम से देश के 100 गांवों का विकास। “स्मार्ट ग्राम का मतलब गांव को आत्मनिर्भर बनाना है। स्मार्ट ग्राम के भौतिक और सामाजिक आधारभूत संरचना को रूपांतरित कर शासन, सेवा क्षेत्र और आर्थिक अवसर पैदा करने के काम में सुधार लाया जा सकता है।
ये मॉडल केंद्र और राज्य सरकार, जिला प्रशासन और पंचायती राज संस्थानों, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों और साथ ही ग्रामीणों के संयुक्त प्रयासों और संसाधनों पर आधारित है।