दुनिया की जानी-मानी उर्वरक सहकारी संस्था कृषक भारती कॉपरेटिव लिमिटेड (कृभको) को शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में स्वच्छता पखवाड़ा पुरस्कार 2018 का पहला पुरस्कार दिया गया।
सुश्री भारती एस.सिहाग, आईएएस, सचिव, डीओएफ, भारत सरकार ने कृभको के प्रबंध निदेशक एन संबाशिवा राव को इस पुरस्कार से नवाजा।
यह पुरस्कार कृभको को 1 से लेकर 5 सितंबर 2018 से स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता अभियान चलाने की दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है। इस दौरान कृभको ने अपने कार्यालयों, संयंत्र, टाउनशिप आदि में सफाई अभियान के साथ-साथ स्कूलों में जागरूकता अभियान की मेजबानी की थी।
पिछले साल भी, दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी सालगिरह के अवसर पर कृभको को स्वच्छता पुरस्कार प्रदान किया गया था। इस अवसर पर कृभको के प्रबंध निदेशक एन संबाशिवा राव और मार्केटिंग डायरेक्टर वी एस सिरोही ने भाग लिया था।