बिहार राज्य सहकारी बैंक ने 26 अक्टूबर को 434 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं। बैंक ने 326 असिस्टेंट एवं 108 असिस्टेंट मैनेजर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है।
इच्छुक उम्मीदवार biharbank.bih.nic.in
सहायक प्रबंधक के लिए 28 पद बिहार राज्य सहकारी बैंक के लिए हैं और 80 रिक्त पद 12 जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के लिए हैं। वहीं सहायक (बहुउद्देशीय) के लिए 29 पद बिहार राज्य सहकारी बैंक और 297 रिक्त पद जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के लिए हैं।
दोनों पदों के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजयूशन चाहिए लेकिन सहायक प्रबंधक के लिए एमबीए की डिग्री होना जरूरी है। उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 और ज्यादा से ज्यादा 33 साल होनी चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन परीक्षा और मुख्य परीक्षा को पार करना होगा। ऑनलाइन परीक्षा दिसंबर 2018 से जनवरी 2019 तक चलेगी। यह परीक्षा 100 नंबर की होगी और एक घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर पर उम्मीदवार के 0.25 अंक काटे जाएंगे।