लखनऊ में आयोजित कृषि कुंभ मेले में इफको ने प्रदर्शनी लगाकर अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया जो स्टॉल के सामने से गुजर रहे लोगों का केंद्र बिंदु बना हुआ था।
उत्तर प्रदेश के कृषि सचिव ने इफको के मार्केटिंग हेड योगेन्द्र कुमार के साथ इफको स्टॉल का दौरा किया।
इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने ट्वीट किया कि, “हम #इफको में समय-समय पर किसानों को जानकारियाँ प्रदान करते हैं।#कृषि कुम्भ 2018 भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान,#लखनऊ में हुआ जिसमे इफको के विपणन निदेशक श्री योगेन्द्र कुमार और कृषि सचिव उत्तर प्रदेश सरकार भी रहे।किसानों से सीधी बात।#इफको का स्टाल सर्वश्रेष्ठ रहा।“
इफको ने अपने स्टॉल के माध्यम से अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ किसानों को लाभकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इफको ने सागरिका जैसे उत्पाद के बारे में किसानों को बताया।
पाठकों को याद होगा कि कृषि कुंभ 2018 का आयोजन पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश के लखनऊ में किया गया था और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया। इस मौके पर सहकारी संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।