देश की सबसे बड़ी उर्वरक सहकारी संस्था इफको कभी भी कृषि मेले में भाग लेने का कोई मौका नहीं छोड़ती। चंडीगढ़ में सीआईआई कृषि मेले में इफको ने स्टॉल स्थापित करके अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया।
इस वर्ष 13वें सीआईआई कृषि मेला का थीम, “कृषि में प्रौद्योगिकी: किसानों की आय बढ़ाना” है।
इस चार दिवसीय कृषि मेले का आयोजन कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) द्वारा चंडीगढ़ में किया गया। इफको सूत्रों के मुताबिक, इफको ने अपने स्टॉल के माध्यम से कई उत्पादों को प्रदर्शित किया जो आगंतुकों के बीच चर्चा का विषय रहा।
इफको न केवल स्टॉल के माध्यम से अपने उत्पादों को बेच रहा है बल्कि उर्वरक सहकारी संस्था की ओर से शुरू की गई किसान-हित योजनाओं के बारे में भी लोगों को प्रशिक्षित भी कर रहा है। इफको के अधिकारियों ने मृदा स्वास्थ्य, इफको युवा, इंडियन डिजिटल प्लेटफार्म और सगारिका के बारे में लोगोें को जानकारी दी।
भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 1 दिसंबर को सीआईआई मेगा अंतर्राष्ट्रीय कृषि मेला “सीआईआई एग्रोटेक 2018” का उद्घाटन किया था।
पंजाब और हरियाणा के किसानों की सराहना करते हुए श्री कोविंद ने कहा कि राज्य के किसानों ने कभी भी समाज के प्रति जिम्मेदारी को पूरा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। राष्ट्रपति कोविंद ने जोर देकर कहा, ” आज किसानों के सामने भूसा जलाने का मुद्दा चुनौती भरा है।”
मेले का आयोजन कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और कृषि और संसाधित खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के सहयोग से किया गया है। इस मेले का आयोजन परेड ग्राउंड, सेक्टर 17, चंडीगढ़, पंजाब में हुआ।