नए साल के अवसर पर इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार ने मंगलवार को केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें नए साल 2019 के आगमन पर शुभकामनाएं दीं।
कुमार ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला से भी उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें भी नए साल की शुभकामनाएं दी।
इससे पहले, इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू एस अवस्थी ने सदानंद गौड़ा से मुलाकात की थी और किसानों के हित में इफको द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों से उन्हें अवगत कराया था।
दोनों मंत्रियों के साथ कुमार की बैठकों की खबर इफको ट्विटर हैंडल ने साझा की, जिसमें लिखा गया कि, “आज, इफको के मार्केटिंग डायरेक्टर योगेन्द्र कुमार ने श्री डीवी सदानंद गौड़ा जी से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें नव वर्ष 2019 की शुभकामनाएं दीं”।