ताजा खबरें

पार्टी टाइम: इफको बनी फॉर्चून 500 में देश की नंबर 1 फर्टिलाइजर कंपनी

यह इफको के लिए उत्साह का मौका है क्योंकि इफको ने फॉर्चून इंडिया 500 में फिर से देश में उर्वरक और कृषि रसायन उद्योगों की श्रेणी में अवल स्थान हासिल किया है। इसके अलावा भारत में फॉर्चून 500 कंपनियों में इफको 68वें स्थान पर रही।  
 
सबसे अच्छी बात यह है कि टॉप-100 की लिस्ट में जगह बनाने वाली इफको देश की इकलौती सहकारी संस्था है।
 
इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने ट्विटर के जरिए इस खबर को साझा किया। इफको के अलावा, फॉर्चून 500 की सूची में यूपीएल और नेशनल फर्टिलाइजर दूसरे और तीसरे पायदान पर रही।
 
इस खबर को साझा करते हुए इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, “मुझे यह जानकारी साझा करते हुए खुशी हो रही है कि इफको ने फॉर्चून 500 में देश में उर्वरक और कृषि रसायन उद्योगों श्रेणी में अवल स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा भारत में फॉर्चून 500 कंपनियों में इफको 68वें स्थान पर रही। किसानों और सहकारिता की सेवा में सदैव समर्पित रहेंगे।
 
सोशल मीडिया पर खबर साझा करने के तुरंत बाद, ट्विटर पर एमडी के अनुयायियों ने उन्हें बड़े पैमाने पर बधाई दी और कहा कि यह भारत के किसानों और सहकारी समितियों के लिए गर्व की बात है। उनके एक फॉलोवर ने लिखा कि, “महोदय, वास्तव में एक अच्छी खबर है और आपके सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व के लिए बधाई। भगवान को धन्यवाद”। एक अन्य फॉलोवर ने लिखा कि, “डॉ यू.एस.अवस्थी और इफको टीम को बधाई। हमें आपके कुशल नेतृत्व में काम करने पर गर्व है”।
 
रैंकिंग कई कारकों जैसे नवाचार, लोगों के प्रबंधन, कॉर्पोरेट परिसंपत्तियों का उपयोग, वित्तीय सुदृढ़ता, दीर्घकालिक निवेश और वैश्विक प्रतिस्पर्धा पर आधारित है। 
 
पाठकों को याद होगा कि हाल ही में इफको ने वर्ल्ड कॉपरेटिव मॉनिटर ऑफ इंटरनेशनल कोआपरेटिव एलायंस द्वारा एक वैश्विक रिपोर्ट में 300 वैश्विक सहकारी समितियों में नंबर 1 पर जगह बनाई थी।
 
इफको की स्थापना 1967 में हुई थी और इसका उद्देश्य खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित कराना था। इसी उद्देश्य के साथ इफको के आज देश में 5 संयंत्र हैं। जिफको, ओमइफको, केआईटी के साथ साझेदारी के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कंपनी ने उपस्थिति दर्ज करा दी है, इफको की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक।
 
2017-2018 वित्तीय वर्ष में इफको ने 84.79 लाख मीट्रिक टन फर्टिलाइजर्स का उत्पादन किया जिसका टर्नओवर 20,788 करोड़ रहा।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close