बिहार को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए बिहार स्थित विपणन सहकारी संस्था बिस्कोमान सहित कई अन्य सहकारी समितियां सरकार के इस कदम को आगे बढ़ाने में मदद कर रही हैं। बिस्कोमॉन ने मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य के किसानों के बीच इको-फ्रेंडली बैग वितरित करने के लिए एक अभियान का शुभारंभ किया।
बिस्कोमान राज्य के किसानों के बीच एक लाख इको-फ्रेंडली बैग वितरित करेगा।
बिस्कोमॉन के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा की और लिखा कि, “बिस्कोमॉन द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे बिहार को पॉलिथीन मुक्त बनाने में अपनी जिम्मेदारी एवमं प्रतिबद्धता का निर्वहन करते हुए किसानों के बीच एक लाख इको-फ्रेंडली बैग वितरीत करने का लक्ष्य रखा है। आज से बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह एवमं प्रबंध निदेशक आर.पी.सिंह, बिहार स्टेट कॉपरेटिव बैंक के माननीय अध्यक्ष रमेशचंद्र चौबे एवमं प्रबंध निदेशक आदरणीय चंद्रशेखर सिंह ने शुभारंभ किया”।
पाठकों को बता देे कि बिस्कोमॉन बिहार में किसानों को 265 रुपये प्रति बैग की दर से यूरिया उपलब्ध करा रही है जबकि खुले बाजार में किसान इसे 400 से 500 रुपये प्रति बैग खरीदने को मजबूर हैं।