आरबीआई ने महाराष्ट्र के नासिक स्थित गणेश सहकारी बैंक को जारी दिशा-निर्देशों की वैधता को एक बार फिर बढ़ा दी है।
यूसीबी को जारी दिशा-निर्देशों को 30 दिसंबर 2018 से 28 मार्च 2019 तक बढ़ा दिया गया है। निर्देशों की एक प्रति बैंक परिसर में जनता के लिए प्रदर्शित की गई है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया है कि आरबीआई बैंक की वित्तीय स्थिति के आधार पर दिशा-निर्देशों में बदलाव करेगी।
बैंक अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार होने तक प्रतिबंधों के साथ बैंकिंग व्यवसाय करना जारी रखेगा।