देश के सहकारी नेताओं ने मकर संक्रांति का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया। इफको के एमडी डॉ यू एस अवस्थी से लेकर नेफकॉब के अध्यक्ष ज्योतिंद्र मेहता समेत सभी सहकारी नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई संदेश भी लिखें।
एक बार फिर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ज्योतिंद्र मेहता के आवास का दौरा किया। गौर करने की बात है कि रूपाणी पिछले 38 सालों से अपने पुराने दोस्त ज्योतिंद्र मेहता और उनके परिवार से मिलने हर साल की तरह इस साल भी मेहता के घर आए।
सोशल मीडिया पर इस बात को साझा करते हुए मेहता ने लिखा कि, “पतंग उत्सव पर 38 साल की परंपरा को दोहराते हुए माननीय मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अपने पुराने दोस्तों से मिलने एक बार फिर आये।
मकर संक्रांति पर्व पर इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू एस अवस्थी ने ट्वीट कर कहा, “मकर संक्रांति सूर्य की स्वर्णिम किरणों से सुख और स्वास्थ्य प्राप्त करने का महापर्व है। पूरे देश के हर कोने में हमारे किसान भाई नई फसल का उत्सव मनाते है। आप सभी को लोहड़ी, मकर संक्रान्तिक, भोगली बिहु, पोंगल, उत्तनरायणी और पौष पर्व की बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।“मकर संक्रांति के अवसर पर दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह सहित बिहार के कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपने निवास पर दही-चूड़ा का भोज का आयोजन किया।
कई अन्य सहकारी नेताओं जैसे दिलीपभाई संघानी, एनसीयूआई के अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने भी अपने दोस्तों और अनुयायियों के साथ बड़े उत्साह के साथ इस पर्व को मनाया।
बिस्कोमॉन ने मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य के किसानों के बीच इको-फ्रेंडली बैग वितरित करने के लिए एक अभियान का शुभारंभ किया। बिस्कोमान राज्य के किसानों के बीच एक लाख इको-फ्रेंडली बैग वितरित करेगा।