महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव (एमएससी) बैंक ने राज्य सरकार की शेयर पूंजी पर 10 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। बैंक की प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष विद्याधर अनास्कर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को चेक सौंपा। महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख भी इस मौके पर उपस्थित थे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने योगदान देने के लिए महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक को धन्यवाद दिया। महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख ने फेसबुक के माध्यम से इस खबर को साझा किया।
देशमुख ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा कि, “एमएसीस बैंक ने 10 करोड़ रुपये का लाभांश राज्य के मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस को चेक के रूप में सौंपा है। राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री विद्याधर अनास्कर, बैंक सदस्य श्री ए.एल.महागांवकर, श्री संजय भेंडे, प्रबंध निदेशक डॉ अजीत देशमुख भी इस मौके पर उपस्थित थे।
इससे पहले महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक ने राज्य में छत्रपति शिवाजी महाराज किसान सम्मान योजना के लिए 4 करोड़ रुपये का योगदान दिया था।
पाठकों को याद होगा कि पिछले साल दिसंबर माह में राज्य सहकारी बैंकों की शीर्ष निकाय महाराष्ट्र स्टेट कोऑपरेटिव (एमएससी) बैंक ने जलगाँव के गोलानी मार्केट में अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया था। इस शाखा का उद्घाटन महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने किया था।
एमएससी बैंक का कुल कारोबार 32,000 करोड़ रुपये का है और लगभग 3700 करोड़ रुपये का आरक्षित कोष है। पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक ने 245 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था और नेट एनपीए 2.4 प्रतिशत पर आकर रुका था।एमएससी बैंक 31 जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों की शीर्ष निकाय है जिसकी लगभग 3,667 शाखाएं हैं, लगभग 21,214 प्राथमिक कृषि साख समितियां हैं जो सीधे किसानों और ग्रामीण आबादी को ऋण देती है।