ताजा खबरें

उत्तराखंड: भाजपा से जुड़े कॉपरेटरों का यूसीएफ पर कब्जा

भाजपा के प्रति निष्ठा रखने वाले बृजभूषण गरोला और मटवर सिंह रावत को बुधवार को उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
 
अपनी जीत से उत्साहित, नव निर्वाचित अध्यक्ष गरोला ने फोन पर इस संवाददाता से कहा कि, “मैं राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। दोनों ने निष्पक्ष चुनाव कराने में हमारी मदद की है।“
 
यूसीएफ की बोर्ड में 14 निदेशक होते हैं जिनमें से एक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, दो महिला निदेशक, एक निदेशक एससी/एसटी और आठ निदेशक सामान्य श्रेणी और एक सरकारी नॉमिनी होता हैं।  निर्वाचित निदेशकों में केवल हल्द्वानी के राजेंद्र सिंह नेगी दोबारा चुने गए है। 
 
कुमाऊं मंडल से 6 निदेशक और गढ़वाल मंडल से 7 निदेशक चुने गए हैं। इससे पहले, भाजपा के लोगों ने हाल ही में संपन्न चुनावों में उत्तराखंड की सहकारी समितियों की अधिकांश सीटों पर जीत हासिल की है।
 
”चूंकि मेरा कार्यकाल पांच साल का है इसलिए हम यूसीएफ को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक रोड मैप तैयार करेंगे। हम यूसीएफ के कारोबार में विविधता लाने की योजना बना रहे हैं जैसे सेब के रस का उत्पादन करेंगे। हम एक प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना करेंगे और हल्दीचौड़, हल्द्वानी में रानीखेत (अल्मोड़ा) और उत्तराखंड मेडिसिन एंड फार्मास्युटिकल्स में सहकारी दवा कारखाने का उन्नयन करेंगे, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने दावा किया।
 
पाठकों को याद होगा कि पिछले महीने राज्य सरकार ने बृजभूषण गरोला को यूसीएफ के प्रशासनिक बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया था जिसकी अध्यक्षता पहले एनसीयूआई-इफको के निदेशक प्रमोद कुमार सिंह कर रहे थे। हालांकि, इस बार सिंह ने यूसीएफ का चुनाव नहीं लड़ा।
 
हलांकि भारतीय सहकारिता पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह से प्रतिक्रिया पाने में असफल रही थी। लेकिन इससे पहले बातचीत में सिंह ने बताया था कि यूसीएफ का कारोबार दिन-प्रतिदिन घटता जा रहा है और महासंघ किराए से अर्जित फंड से ही अपने स्टाफ सदस्यों के भत्ते और वेतन का भुगतान करने में सक्षम है।
 
अब उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक और राजकीय सहकारी संघ का चुनाव होगा और जल्द ही राज्य में चल रहे सहाकरी चुनाव समाप्त हो जाएगा। 
 
पाठकों को याद होगा कि राज्य में भाजपा के सत्ता संभालने के बाद यूसीएफ ने कई उतार-चढ़ाव देखे थे। विधानसभा चुनाव जीतने के तुरंत बाद, भाजपा सरकार ने प्रमोद कुमार सिंह को उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ (यूसीएफ) के अध्यक्ष पद से हटा दिया था और घनश्याम नौटियाल को शीर्ष सहकारी संस्था यूसीएफ की कमान सौंपी थी।
 
सिंह से जुड़े लोगों का कहना है कि उन्हें नियोजित तरीके से सरकार द्वारा यूसीएफ से हटाया गया था।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close