पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को समर्थन देने के लिए सहकारी समितियां बड़े पैमाने पर आगे आ रही हैं।
महाराष्ट्र स्थित चिखली अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ने महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मलकापुर के संजय राजपूत और लोनार के नितिन राठौर के परिवारों को एक-एक लाख रुपये का चेक सौंपा है।
बैंक ने सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को जमा राशि पर 11 प्रतिशत ब्याज दर देने का फैसला किया है। बैंक द्वारा दी जाने वाली सामान्य ब्याज दर केवल 9 प्रतिशत है।
बैंक के चेयरमैन सतीश गुप्ता ने मारे गए सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को चेक सौंपा। बता दे कि चिखली यूसीबी के कर्मचारियों ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ कर्मियों के परिवार के सदस्यों को अपने एक दिन के वेतन का योगदान दिया है।