सेबी की पहल पर किसान को फसल पर मिले उच्च आय पर आधारित कमोडिटी डेरिवेटिव्स मार्केट पर जिला स्तर पर पश्चिम बंगाल स्थित नेताजी सुभाष क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान (एनएसआरआईसीएम-कल्याणी) ने हाल ही एक सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) -मुंबई द्वारा प्रायोजित किया गया था।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को प्राइस डिस्कवरी के लिए डेरिवेटिव्स बाजार के लाभों के साथ-साथ उनकी उपज जैसे हल्दी और मक्का के लिए बेहतर बाजार से अवगत कराना था।
कार्यक्रम का आयोजन पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में किया गया था। इस सेमिनार में सहकारी समितियों के सदस्य और किसान शामिल हुए। डॉ आई ए खान, सीनियर फैकल्टी मेम्बर कार्यक्रम के पाठ्यक्रम निदेशक थे।
इस मौके पर डॉ आई ए खान ने प्रशिक्षण के आयोजन के उद्देश्यों के बारे में बताया और प्रशिक्षु प्रतिभागियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम से ज्ञान प्राप्त करने का आग्रह किया। संस्थान के व्याख्याता ए के महतो ने प्रशिक्षण कार्यक्रम और इसकी जरूरतों के बारे में बताया।