इस बात की अटकलें थी कि कर्नाटक की चिक्कोडी सीट से भाजपा किसको लोकसभा के उम्मीदवार के रूप में उतारेगी लेकिन हाल ही में जारी भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की अंतिम सूची में सहकार भारती के वरिष्ठ नेता अन्नासाहेब जोले के नाम पर चिक्कोडी विधानसभा से चुनाव लड़ने पर मुहर लग गई है।
बता दे कि जोले श्री बेम्बेश्वर कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष हैं। इस संस्था के वर्तमान में 2.58 लाख सदस्य हैं।
वह कर्नाटक सहकारी तिलहन उत्पादक महासंघ के भी अध्यक्ष हैं।
इस निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा का टिकट पाने के लिए दो राजनीतिक परिवार इच्छुक थे लेकिन पार्टी ने आखिर में जोले परिवार को प्राथमिकता दी। इससे उमेश कट्टी निराश चल रहे हैं, जो पार्टी के विधायक के साथ-साथ पूर्व में मंत्री भी रहे हैं।
कांग्रेस ने इस लोकसभा सिट से हुक्केरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अन्नासाहेब जोले की पत्नी शशिकला जोले चिक्कोडी से भाजपा विधायक हैं।