छत्तीसगढ़ के कसडोल से विधायक शकुंतला साहू ने पलारी, रोहनसी, वटगन और अन्य जगहों में रायपुर केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखाओं से किसानों को कृषि ऋण मिलने में आ रही समस्याओं का विवरण देते हुए राज्य के सहकारिता मंत्री प्रेमसाई सिंह टेकाम को पत्र लिखा है।
उन्होंने सहकारिता मंत्री से आग्रह किया है कि किसानों को जल्द से जल्द ऋण मुहैया कराया जाए।
उन्होंने कहा कि ऋण की कमी से यूरिया की आपूर्ति और कृषि गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई है। उनकी शिकायत है कि डीसीसीबी के कर्मचारियों के नकारात्मक रवैये से किसान नाराज हैं।
विधायक ने डीसीसीबी के गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और मंत्री से किसानों को तत्काल अल्पकालिक ऋण प्रदान करने का आग्रह किया ताकि वे अपनी खेती का काम शुरू कर सकें।