अमूल के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने सोमवार को भारतीय सहकारिता आंदोलन के जनक के रूप में जाने-जाने वाले त्रिभुवनदास पटेल (1903-1994) को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
पटेल कायरा डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स यूनियन के संस्थापक थे, जो अपने उत्पादों को अमूल ब्रांड के नाम से बेचती है।
सोढ़ी ने अपनी टि्वटर वॉल पर लिखा, ”आज हम श्री त्रिभुवनदासदास पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने 1946 में अमूल की स्थापना पैदल गांव-गांव जाकर की। इस विश्वस्तरीय संस्थान के निर्माण के लिए उन्होंने डॉ. वी. कुरियन जैसे पेशेवरों को प्रेरित किया और उनका मार्गदर्शन किया।
पटेल का जन्म 22 अक्टूबर 1903 को आनंद (गुजरात) में हुआ था।