महाराष्ट्र स्थित चिखली अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ने अपने एक खाताधारक की पत्नी को 2 लाख रुपये का चेक सौंपा है। खाताधारक की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। यह चेक सोमवार को बैंक के चेयरमैन सतीश गुप्ता ने बैंक के मुख्यालय में दिया।
“भारतीयसहकारीता.कॉम” के साथ विवरण को साझा करते हुए गुप्ता ने कहा, “हमारे बैंक में हम उन सभी खाताधारकों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं जिनके पास अपने बचत खातों में 1,000 रुपये जमा हैं। हम इन खाताधारकों से कोई प्रीमियम नहीं ले रहे हैं, लेकिन हम 2 लाख रुपये का आकस्मिक कवरेज दे रहे हैं। इसके लिए हमने बजाज अलायंस इंश्योरेंस के साथ करार किया है।
गुप्ता ने हालांकि अफसोस जताया कि परिवार के सदस्य के बीच जागरूकता की कमी के कारण, उनके क्लेम को निपटाने में 2 साल लग गये। मृतक उत्तम हाडे का बैंक की मुख्य शाखा में बचत खाता था और उनकी मृत्यु 2016 में सड़क दुर्घटना से हुई थी।
चिखली बैंक से 40,000 से अधिक खाताधारक जुड़े हुए हैं।