अमूल ब्रांड के नाम से दूध बेचने वाला जीसीएमएमएफ अगले दो वर्षों में 40 से 60 नए मूल्य वर्धित डेयरी उत्पादों को लॉन्च करेगा। नए उत्पाद अमूल को 2021 तक 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल कराने में मदद करेंगे”, बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक।
जीसीएमएमएफ के योजना और विपणन के मुख्य महाप्रबंधक जयेन मेहता ने दावा किया है कि सहकारी संस्था के दो नए उत्पाद अगले दो वर्षों में प्रत्येक महीने बाजार में आएंगे। उन्होंने कहा कि दुग्ध सहकारी संस्था 40 से 60 नए उत्पादों को लॉन्च करेगा।
सहकारी के कारोबार में दूध की बिक्री 50 फीसदी है। अमूल पूरे भारत में किसान सहकारी समितियों से प्रतिदिन 2,30,00,000 लीटर दूध खरीदता है। गुजरात के बाहर से लगभग 30,00,000 लीटर (प्रति दिन) दूध की खरीद की जाती है ।