भारतीय रिज़र्व बैंक ने 19 नवंबर, 2019 से 18 फरवरी, 2020 तक तीन महीने की आगे की अवधि के लिए म्हापसा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ऑफ़ गोवा पर दिशा-निर्देश को बढ़ा दिया है।
24 जुलाई, 2015 को पहले दिशा-निर्देश को समय-समय पर संशोधित किया गया था, अंतिम बार 13 अगस्त, 2019 को, जिसे 18 नवंबर , 2019 तक बढ़ाया था।
समय-समय पर संशोधित संदर्भों के तहत निर्देशों के अन्य नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी।
म्हापसा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के अन्य यूसीबी के साथ विलय के कई प्रस्तावों पर अब तक बहुत कम प्रगति हुई है।