प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक (पीएमसी) में हुये घोटाले में चार्जशीट दायर की है। चर्जशीट 7,000 पन्नों में है, एचटी की रिपोर्ट।
ईडी का कहना है कि इस घोटाले में 6,670 करोड़ रुपये और एचडीआईएल के प्रमोटर राकेश कुमार वधावन, उनके बेटे सारंग, पीएमसी बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस और पूर्व चेयरपर्सन वारियम सिंह शामिल हैं।
जानकार सूत्रों का कहना है कि बैंक ने ऋण देने में हेरा-फेरी की।