वामनिकॉम ने 25 से 27 फरवरी, 2020 तक जेंडर बजटिंग पर जागरूकता बढ़ाने और क्षमता निर्माण पर एक राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन वामनिकॉम के निदेशक डॉ के के त्रिपाठी ने किया। कंसल्टेंट और जेंडर बजटिंग एक्सपर्ट- सचिन भगत और श्रीमती लता सोनवणे– जेंडर बजटिंग एक्सपर्ट ने इस आयोजन में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के कुल 63 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतिभागियों ने “मान देसी महिला सहकारी बैंक”, धायरी, पुणे का दौरा भी किया।
इस कार्यक्रम में जेंडर बजटिंग, मेनस्ट्रीमिंग जेंडर इन एग्रीकल्चर एंड अलाइड एरियाज, बेसिक जेंडर कॉन्सेप्ट्स और कॉन्सेप्चुअल फ्रेमवर्क, आदि में सिविल सोसायटी संगठनों की भूमिका जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
डॉ मनीषा पालीवाल कार्यक्रम निदेशक थीं।