बिहार के पूर्णिया जिले की 72 पैक्स का चुनाव 17 अप्रैल को होना तय था लेकिन कोरोना वायरस के चलते चुनाव स्थगित हो सकता है।
चुनाव प्रक्रिया के मुताबिक, आगामी पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरू हो रही है। 10 अप्रैल को नाम वापसी होगी और 17 अप्रैल को मतदान होगा। वोटों की गिनती मतदान के तुरंत बाद की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस जिले में 257 पीएसीसी सोसायटी हैं, जिनमें से 185 पीएसीसी के चुनाव पिछले साल दिसंबर में हुए थे। कई पैक्स के चुनाव कोरम के पूरा न होने के कारण नहीं हुए थे।
इन पैक्स के अध्यक्षों के चुनाव के लिए 1.10 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। पैक्स चुनाव के लिए सहकारिता विभाग द्वारा 188 मतदान केंद्रों की सूची निर्वाचन विभाग को भेज दी गई है, जानकारी के मुताबिक।