बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, अनामिका रॉय राष्ट्रवर को “इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस” का नया एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, इफको के एमडी डॉ यू एस अवस्थी ने कहा कि नयी निदेशक कंपनी को पहले से कहीं अधिक सफलता की ओर ले जाएंगी।
“इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस” इफको और “टोकियो मरीन ग्रुप” के बीच 51:49 का संयुक्त उद्यम है।
नयी निदेशक हाल ही में सेवानिवृत्त हुए वारेंद्र सिन्हा का स्थान लेंगी।