अन्य खबरें

चिखली अर्बन को-ऑप बैंक ने लॉन्च की “कोरोना वॉरियर्स लोन” स्कीम

कोरोना वायरस से लड़ने में डॉक्टरों की मदद करने के लिएमहाराष्ट्र स्थित चिखली अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ने पिछले सप्ताह “कोरोना वॉरियर्स लोन” स्कीम का शुभारंभ किया

इस योजना के तहतबैंक डॉक्टरों को वेंटिलेटरएम्बुलेंस सहित चिकित्सा उपकरण खरीदने, आइसोलेशन वार्ड बनाने आदि के लिए उचित ब्याज दर पर ऋण प्रदान करेगा।

“भारतीयसहकारिता” के साथ जानकारी साझा करते हुएबैंक के अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने कहा, “वर्तमान स्थिति में हम डॉक्टरों के साथ खड़े हैं और कम ब्याज दर पर चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए ऋण प्रदान कर रहे हैं”।

उन्होंने आगे कहा, “यदि कोई भी चिकित्सक एक चिकित्सा उपकरण खरीदना चाहता है जिसके लिए वह केवल 50 प्रतिशत ऋण चाहता है तो बैंक उसे प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देगा, 60 प्रतिशत ऋण के लिए ब्याज दर 5%, 70 प्रतिशत ऋण के लिए 6% और 80 प्रतिशत ऋण के लिए ब्याज दर 8 प्रतिशत होगा

बैंक के अध्यक्ष ने आगे कहा कि अभी तक उन्हें 150 आवेदन मिले हैं और वे इन आवेदनों की समीक्षा कर रहे हैं जिसकी प्रक्रिया को पूरा करने में 4-5 दिन लगेंगे।

इसके अलावागुप्ता ने दावा किया कि उनके जिले बुलढाणा की कुल आबादी 20 लाख से अधिक हैलेकिन जिले में केवल 12 वेंटिलेटर हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close