भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ [ट्राइफेड] आईआईटी- दिल्ली के साथ मिलकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के “उन्नत भारत अभियान” (यूबीए) के तहत काम करेगा, जिससे आदिवासी समुदायों के लिए आजीविका के अवसर और आय सृजन में वृद्धि हो सके।
यूबीए ग्रामीण समुदायों के रूपान्तरण में उच्च शिक्षा के संस्थानों को शामिल करना चाहता है।
ट्राइफेड, आईआईटी-दिल्ली और विज्ञान भारती(एक स्वदेशी विज्ञान आंदोलन) के बीच एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। ‘ट्राइफेड’ जनजातीय कार्य मंत्रालय के तहत काम करता है।