हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 के मद्देनजर एविन कोयम्बटूर ने उपभोक्ताओं की मदद के लिये एक ऑनलाइन प्रणाली शुरू की है। एविन जिले में प्रति दिन 1.60 लाख लीटर दूध देता है।
इस ऑनलाइन प्रणाली से ग्राहक आंचलिक कार्यालयों का दौरा किये बिना दुग्ध-कार्ड प्राप्त कर सकता है।
एक सूत्र का कहना है कि लोग कार्ड के लिए ऑनलाइन (aavincoimbatore.com) आवेदन और भुगतान कर सकते हैं।
एविन ने जिले में पीडीएस आउटलेट्स के माध्यम से भी दूध के उत्पादों – घी और पनीर को बेचना शुरू कर दिया है।