सहकारिता से जुड़े सवाल

मिट्ठू सदरंगनी का प्रश्न

यदि आप मुझे मुंबई, महाराष्ट्र में हाउसिंग सोसाइटी की समिति में कैज़ुअल वैकेंसी भरने के नियम और कानून बता सकते हैं, तो मैं अत्यन्त आभारी होऊंगा।

वर्ष 2018, 2019, 2020 में कई राजपत्र अधिसूचनाएं जारी की गई हैं।

सर! मामला अत्यंत आवश्यक है। कृपया आप मुझे सभी नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराये।

आई सी नाइक:

यदि समिति ने पूरे कार्यकाल में आधे से अधिक कार्य किया है, तो समिति आकस्मिक रिक्त स्थान को भरने के लिए किसी सदस्य को को-ऑप्ट कर सकती है। अन्यथा, आपके वार्ड के उप-निबंधक को आकस्मिक रिक्ति को भरने की व्यवस्था करने के लिए सूचित किया जाना चाहिए।  सोसाइटी को उप-निबंधक से तत्काल जवाब नहीं मिल सकता है, लेकिन एक उचित अवधि के बाद, जैसा ऊपर कहा गया है, को-ऑप्ट किया जा सकता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close