पिछले हफ्ते शुक्रवार को केरल के कोझिकोड में हुए एक विमान हादसे ने सभी देशवासियों को झकझोर कर रख दिया है। बता दें कि कोझिकोड में देश की सबसे बड़ा श्रम सहकारी संस्था ‘यूएलसीसीएस’ का मुख्यालय है।
इस बीच, यूएलसीसीएस के एक अधिकारी किशोर ने शुक्रवार शाम को फोन पर बताया कि, यूएलसीसीएस के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।
बताया गया है कि यह दुबई में फंसे भारतीयों को लाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस [IX 1344] का एक विशेष विमान था, किशोर ने कहा कि विमान में यूएलसीसीएस का कोई भी कर्मचारी या सहकारी नेता नहीं था।
दुर्घटना की शाम कोझिकोड में मौजूद यूएलसीसीएस के अधिकारी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि लगातार बारिश से न केवल दुर्घटना हुई बल्कि बचाव अभियान में बाधा भी उत्पन्न हुई।
स्मरणीय है कि पायलट और सह-पायलट सहित कम से कम 18 लोग दुर्घटना में मारे गए।