इफको को आखिरकार एजीएम करने की मंजूरी मिल गई है। डीएम ने एजीएम के मौके पर करीब 200 लोगों के शामिल होने को अनुमति दे दी है, इफको के अधिकारी तरुण भार्गव ने बताया, जिन्हें मेगा इवेंट की तैयारी का काम सौंपा गया है।
पाठकों को याद होगा कि इफको ने क्षेत्र के डीएम से सीमित संख्या में प्रतिभागियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को पूरा करते हुए एजीएम के संचालन की अनुमति मांगी थी। हालांकि इफको को उम्मीद है कि एजीएम में मुख्यालय से लगभग 200 सदस्य भाग लेंगे, केवल 50 बड़े सभागार में बैठाए जाएंगे और उनमें से अन्य को दूसरे हॉल में बैठाया जाएगा।
लगभग 36000 सह-ऑप संगठन इफको के सदस्य हैं, जो इफको के लाभांश पर निर्भर हैं, जिनके खाते में एजीएम के दिन लाभांश जमा किया जाता है।
इफको अपनी एजीएम का आयोजन सबसे पहले करती है परंतु कोविड के मद्देनजर इसे स्थगित करना पड़ा। यह आमतौर पर मई में अपना एजीएम रखता है।