अन्य खबरें

चीनी सहकारी कारखाना ने किया कोविड केंद्र स्थापित

महाराष्ट्र स्थित लोकनेत बालासाहेब देसाई सहकारी सहकार कारखाना ने सतारा जिले के पाटन तालुका में कोविड केयर सेंटर की स्थापना की है। इस सेटर का उद्घाटन हाल ही में गृह राज्य मंत्री भोमराज देसाई ने किया था। इसमें एंबुलेंस की भी सुविधा है।

बता दें कि देसाई इस चीनी सहकारी समिति के बोर्ड में भी हैं और पाटन विधानसभा सीट से विधायक हैं, जहां कोविद केंद्र स्थापित किया गया है।

कोविद केयर सेंटर में 75 बेड की व्यवस्था हैं, जिनमें से 50 ऑक्सीजन बेड और 25 नियमित बेड हैं। केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध हैं।

इससे पहले, पुणे जिले के जुन्नार तालुका में विघ्नहर चीनी मिल ने एक ऐसा केंद्र स्थापित किया था।

लोकनेट शुगर कोऑपरेटिव की क्रशिंग क्षमता प्रति दिन 1250 टन और चीनी का उत्पादन लगभग 2.45 लाख क्विंटल है। चीनी सहकारी के साथ 25,000 से अधिक किसान जुड़े हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close