राज्य में 13 जिला सहकारी बैंकों को मिलाकर बने “केरल बैंक” की पहली ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने 374.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, हिंदू बिजनेसलाइन की खबर।
केरल के सहकारिता मंत्री कडकंपल्ली सुरेंद्रन ने कहा कि नव स्थापित बैंक ने कोविड-19 के बावजूद लाभ अर्जित किया है।
बैंक का एक उद्देश्य राज्य में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और अन्य सहकारी संस्थाओं को सशक्त बनाना है।